कानपुर देहात दिनांक 15 अक्टूबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशों के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में आज से मक्का एवं बाजरा की खरीद प्रारंभ हो गयी है जिसमें मक्का खरीद के 5 और बाजरा खरीद के 4 क्रय केंद्र बनाए गए हैं एवं सभी केन्द्रों पर खरीद की व्यवस्था पूर्ण करा ली गई है। उन्होंने बताया कि बाजरा का समर्थन मूल्य 2350 रुपये प्रति कुंतल जबकि मक्का का समर्थन मूल्य 1962 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है।
किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन up.fcs. nic. in पर जाकर करा सकते हैं।
[16/10, 7:01 PM] Kuldeep Kumar: महिला किसान दिवस पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं को किया सम्मानित
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता एवं समय से करें निस्तारण: जिलाधिकारी
कानपुर देहात 15 अक्टूबर 2022
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सिकंदरा के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान शासन के निर्देश के क्रम में महिला किसान दिवस का भी आयोजन किया गया, इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं जिसमें लाखा देवी, स्नेहलता, शीला देवी, पिंकी देवी, प्रेमलता, कुसुम देवी, सरोज कुमारी, सुनीता देवी, मालती देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेखा देवी एवं नीलम कटियार को जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा माला पहनाकर एवं शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया, वही बाढ़ प्रभावित किसानों जिसमें शिवरामा सिंह, विमला देवी, विवेक यादव, रामप्रकाश, जगदीश, हरनाम सिंह, गोरेलाल, बलबीर सिंह, रामादीन, रामनरेश, सुरेश, मानसिंह, सरनाम सिंह, पुष्पेंद्र, ज्ञान सिंह, राज बरन सिंह, रमेश आदि को भी लाही बुवाई हेतु मिनी किट भेंट किया गया ।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकंदरा में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ शीघ्र अधिकारी निस्तारण करें, इसमें राजस्व विभाग 90, पुलिस एवं विकास के 30-30, विद्युत 13,खनन 02, कृषि 03, पीडब्ल्यूडी 03, डीआरडीए 10, एलडीएम 01, डीआईओएस 01, पशुपालन विभाग 03 तथा कुल 187 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी को आने वाले वाले त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने कार्यालयों आदि में साफ सफाई अवश्य कराएं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों को जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका समय से निस्तारण कर दें तथा निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें एवं शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दें।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला कृषि उपनिदेशक विनोद यादव, परियोजना निदेशक दिनेश कुमार, तहसीलदार सुभाष चंद्र, आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।