Hardoi….. मल्लावां……पुलिस ने शनिवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान तीन टप्पेबाजों को दबोच लिया। उनके पास से तीन किलो से अधिक अफीम में प्रयुक्त किया जाने वाला डोडा, एक तमंचा, 22 हजार रुपये नकद मिले हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। खुले बाजार में डोडा की कीमत 25 लाख से अधिक बताई जा रही है।कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि कुछ लोग कस्बे में नशीला पदार्थ बेचने आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने कटरा-बिल्हौर मार्ग पर मोहद्दीपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान हरदोई की तरफ से बिना नंबर की बाइक को रोक लिया। बाइक पर तीन युवक सवार थे।पुलिस टीम ने तीनों से पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके पास एक थैला मिला। इसमें तीन किलो 300 ग्राम अफीम में प्रयुक्त होने वाला डोडा, एक तमंचा व कारतूस, 22,900 रुपये मिले। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लोनार के कंजर पुरवा निवासी रचित, विशाल उर्फ मोंटू, सांडी कस्बे के नवाबगंज निवासी अमित उर्फ छोटे बताया।
कोतवाल ने बताया कि कड़ाई से पूछने पर आरोपियों ने बताया कि तीनों शातिर टप्पेबाज हैं। अब तक शाहाबाद, पाली, संडीला, लोनार में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कोतवाल ने बताया कि तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *