हरदोई, सू0वि0, 16 अक्टूबर 2022ः- आज विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में विद्युत विभाग की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई आदि को निर्देश दिये कि विद्युत समस्याओं जैसे ट्रान्सफार्मर खराब, लाइन फाल्ट आदि से संबंधित फोन अधिकारी अवश्य रिसीव करें और समस्या के समाधान एवं शिकायत निस्तारण के लिए तत्काल अपने लाइनमैन से संपर्क कर निस्तारण करायें तथा लाइनमैनों के माध्यम से प्रतिदिन विद्युत समस्याओं की फीड बैक लें तथा अनुपस्थित एवं कार्य में लापरवाही करने वाले लाइनमैनों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु अधीक्षण अभियंता पत्र प्रेषित करे
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टूटे व टेढ़े बिजली के खम्भो व लटकते तारों को सही करायें और प्रत्येक स्तर पर बेहतर समन्वय बनाकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होने अधिशासी अभियंता वर्कशाप को निर्देश दिये कि जले एवं खराब ट्रास्फारमों की मरम्मत गुणवत्ता पूर्ण करायें और निर्धारित समय पर संबंधित जेई को अवगत कराते हुए ट्रास्फार लगवायें और एक बेहतर सूचना तंत्र विकसित किया जाए। एजेंसियां अपने एग्रीमेंट के अनुसार निरंतर सक्रिय रहें तथा लाइनमैन फील्ड में अधिक सक्रियता से कार्य करें तथा बिजली से संबंधित सूचनाओं को तत्काल सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित करें। उन्होने अधीक्षण अभियंताक को निर्देश दिये कि चरणबद्ध ढंग से बिजली विभाग के कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जाए। कार्रवाई के साथ-साथ अच्छे कर्मचारियों को प्रेरित करने का भी कार्य किया जाए। उन्होंने सरकारी विभागों की एक कार्यशाला करवाकर बिल जेनेरेशन आदि के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होने अधिशासी अभियंता स्टोर को निर्देश दिये कि स्टोर से सामान की निकासी की पूर्ण सूचना अधीक्षण अभियंता को प्रेषित करें। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस सी यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, समस्त अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई तथा एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed