बाराबंकी के सुबेहा थाने की पुलिस चौकी सराय गोपी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मंगौवा के पूरे भभूत गढी गांव मे आज शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुँचे चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे भभूत गढी गांव निवासी बुधई पुत्र रति पाल अपने दो मासूम बच्चे के साथ अपने छप्पर नुमा मकान के नीचे लेटे हुए थे। सुबह लगभग 6:00 बजे बुधई अपने रोज की तरह नित्य क्रिया में लग गए और तभी अचानक कच्ची दीवार गिर गई। कच्ची दीवार गिरने से छोटी बेटी नैना उम्र लगभग 4 वर्ष व बेटा रवि उम्र 6 साल मलबे में दब गए। घटना में नैना की तुरंत मृत्यु हो गई और रवि बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान रवि ने भी दम तोड़ दिया। परिवार में दो बच्चों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सराय गोपी संजय यादव ने बताया की पीएम करवाने के लिए लड़की के शव को बाराबंकी ले जाया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा