फतेहपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी शिक्षा को लेकर विशेष कदम उठा रहे हैं वहीं बाराबंकी के विद्यालय में तैनात शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है विद्यालय में समय से नहीं पहुंच रहे शिक्षक जिससे नाराज ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
आपको बता दें यह पूरा मामला ग्राम पंचायत नांदकोई के ग्राम नैमाबाद मैं बने प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे हैं वही ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से बातचीत करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया पूरे इस मामले को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात मैडम समय से विद्यालय नहीं आती हैं कभी-कभी तो विद्यालय खुला रहता है बच्चे शोर मचाया करते हैं और अध्यापक नादारत रहते हैं ग्रामीणों ने बताया कि जब आज हमने 10:00 बजे चुके थे विद्यालय परिसर में पहुंचे तो देखा कि विद्यालय में बच्चे बैठे हुए हैं और रोसाई मौजूद है जबकि कोई शिक्षक मौजूद नहीं है इसको देखते हुए ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिस वीडियो में बच्चे केला खाते हुए दिख रहे हैं जबकि कोई शिक्षक नहीं है बच्चे भी बता रहे हैं कि मैडम बहुत देर में आती हैं और कभी-कभी नहीं आती हैं जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा