बाराबंकी जनपद के राम सनेही घाट तहसील क्षेत्र की मंझौटी ग्रामसभा की जमीन पर लगे हुए काफी पुराने चिलवल के पेड़ों को कटवाकर रुपयों को हजम करने का मामला है।
तानाशाह लेखपाल ने ठेकेदार रिजवान के हाथों पेड़ों का सौदा किया और सौदे का पैसा अकेले ही डकार गए।
ग्राम प्रधान अनीता कुमारी पत्नी मनोज कुमार ने तहरीर देकर पूर्व उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी से न्याय की गुहार लगाई थी। तहसील की सारी मीडिया में यह चर्चा का विषय बन गया था।


काफी अखबारों में खबर छपी थी मगर कोई ऐक्सन लेने से पहले उप जिला अधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी का तबादला नवाबगंज हो गया था। मगर नये उप जिला अधिकारी रामआसरे वर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही बड़े ही अनोखे अंदाज में भिटरिया चौराहे पर बेसकीमती जमीन को भूमाफिया से कब्जामुक्त कराया। तथा इस जमीन पर बारातघर बनने की बात कही जा रही है जिससे भिटरिया चौराहा तथा अगल बगल के गांवों में काफी सुविधा मुहैया हो जायेगी।
उप जिला अधिकारी राम सनेही घाट राम आसरे वर्मा नेक विचार और उच्च प्रतिभा के धनी अधिकारी के यह विचार जनता के लिए प्रशंसनीय है।
जिस दिन उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा ने जुर्म के खिलाफ निगाह उठा दी तो उसी दिन यह घूसखोर लेखपाल या तो सस्पेंड होगा या फिर जेल में पड़कर खून के आसू रोयेगा।

मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed