राम सनेही घाट/ बाराबंकी
रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंझौटी में तैनात लेखपाल दीपचंद्र श्रीवास्तव के कारनामों की परत दर परत खुलती जा रही है अभी लेनदेन का आडियो रिकार्डिंग मामले का शोर नही थमा था कि उसी गाँव निवासी महिला ने लेखपाल पर गलत जातीय अपमान व मानसिक सामाजिक उत्पीडन का आरोप लगाते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट समेत अन्य सक्षम अधिकारियों से शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के मंझौटी गाँव निवासिनी लल्ला देवी पत्नी गंगा प्रसाद ने सूबे के मुखिया योगी जी व उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल दीपचंद्र श्रीवास्तव पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि गाँव में मेरी जमीन है जिस पर लेखपाल ने नाप करते हुए गाव की एक महिला की जमीन बताते हुए कब्जा खाली करने की बात कही जब लल्लादेवी द्वारा नाप गलत है मेरी जमीन क्यू नाप रहे हो तो लेखपाल ने बताया कि लेखपाल मैं हू कि तुम मै जमीन इधर-उधर कर सकता हूँ। व सरेआम जातिसूचक गालियाँ देते हुए महिला का अपमान कर डाला व महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि लेखपाल के द्वारा नाजायज लाभ लेकर मेरी जमीन कब्जा करवाने की कोशिश किए है। महिला के बेटे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि लेखपाल के द्वारा जातिसूचक गालियो से सामाजिक व मानसिक रूप से मेरी मा का अपमान किया गया तब से मेरी मा बीमार हो गयी है।
✍️मुरारी यादव