बाराबंकी।मसौली रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहे एक 25 वर्षीय युवक की रोटावेटर में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ज़रूरी लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसुरिहा निवासी रामनरेश रावत ग्राम पंचायत सैदनपुर के पंचायत भवन के समीप रजबहा नहर पास पिछले कई वर्षों से घर बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं उसी के पीछे उनका पैतृक खेत है शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र सोनू रावत अपने निजी ट्रैक्टर से खेत की रोटावेटर से जुताई कर रहा था इसी दौरान उसका मोबाइल फ़ोन नीचे गिर गया। सोनू ट्रैक्टर को रोककर मोबाइल उठाने के लिए नीचे उतरा किंतु रोटावेटर को बंद करना भूल गया । चलते रोटावेटर के बीच मोबाइल उठाने के लिए जैसे ही उसने अपना दाहिना हाथ डालने का प्रयास किया उसी दौरान चलते रोटावेटर में उसका दाहिना हाथ फस गया और हाथ के साथ रोटावेटर ने उसके शरीर को अपनी ओर खींच लिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर को खड़ा देखकर उसके पिता राम नरेश ने जब मौके पर जाकर देखा तो लड़के को उसी में फंसा देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे। पिता की चीखपुकार पर दौड़े लोगो ने ट्रैक्टर में फंसे सोनू को बाहर निकाला तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। लड़के की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा