बाराबंकी रामनगर उपजिलाधिकारी के आदेश पर नोडल अधिकारी ने विकासखंड सूरतगंज के धान क्रय केंद्र शेखपुर अलीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान क्रय अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आने वाले किसानों का धान खरीदा जाए। इसी के साथ टोकन व्यवस्था के अंतर्गत ही चयनित किसानों के धान की खरीदारी की जाए, इसमें किसी प्रकार की कोताही किए जाने पर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी सुश्री तान्या ने तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिसमें विकासखंड रामनगर के धान क्रय केंद्र पर विजय कुमार व विकासखंड सूरतगंज के शेखपुर अलीपुर में रामनरेश तथा सूरतगंज क्रय केंद्र पर रवि शंकर अवस्थी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी रामनरेश शुक्ला ने धान क्रय केंद्र शेखपुर अलीपुर पहुंचकर तौल व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और कहां की ऑनलाइन के माध्यम से आ रहे किसानों को टोकन दिया जाए और एक दिन पहले से ही किसानों की सूची तैयार कर चस्पा की जाए जिसके चलते केंद्र पर पारदर्शी धान क्रय हो सके।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा