बाराबंकी। हैदरगढ़ विकास खंड हैदरगढ़ के परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्रा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बीजापुर स्थित खेल मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत ने किया।

इस अवसर पर विधायक दिनेश रावत ने कहा कि खेलों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल बच्चे को व्यस्त बनाए रखने का स्वस्थ और आनंददायक तरीका है। अपने बच्चे को शुरुआती उम्र में खेलों से जोड़ने से उनके समग्र विकास में बड़ी मदद मिलती है। खेल लंबे समय से इंसान को स्वस्थ्य, प्रसन्न रखने में मददगार रहे हैं और बच्चों को कई तरह के फायदे भी प्रदान करते हैं। भाजपा मंडल महामंत्री संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय उमरवाल के गोविंद सिंह, 100 मीटर में गोविंद सिंह, 200 मीटर में भिखरा 2 के विशाल ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में दीपशिखा, 100 मीटर व 200 मीटर में भव्या शुक्ला, खो खो बालक वर्ग भिखरा 2 , कबड्डी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक कल्याणपुर की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योग के विशेष प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेहटा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर स्तर कबड्डी बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरावॉ ने जीत दर्ज की।बालक वर्ग कबड्डी में न्यायपंचायत दतौली ने जीत दर्ज की, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग जूनियर स्तर सरायगोपी अतुल 200 मीटर अंसारी के हर्ष मिश्र 400 मीटर विनय पॉल सराय रावत 600 मीटर हर्ष शुक्ल शुक्ला, बालिका वर्ग 100 मीटर मनीषा पाठक बीजापुर 200 मीटर भूमि शुक्ल अंदुपुर , 400 मीटर निशा रावत सराय रावत 600 मीटर भूमि शुक्ला अंदुपुर ने जीत दर्ज की। गोला फेंक उच्च प्राथमिक स्तर दतौली के विनय पाल बालिका वर्ग में दतौली की सुषमा ने जीत दर्ज की। चक्का फेंक बालक वर्ग विनय पाल बालिका वर्ग पलिया की भारती ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्रा द्वारा सम्मानित किया गया।

खेल प्रतियोगिता के आयोजन में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र किशोर पांडेय सहित खेल अनुदेशक प्रेमराज, ध्रुव अवस्थी , वीरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अवधेश पाठक, नरेंद्र सावना मिश्रा, कंचन अवस्थी, मल्लिका यादव, सविता, दिलीप, बृजेश का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल सिंह, बृजेंद्र सिंह, रुद्रकांत बाजपेयी, धर्मेंद्र मिश्रा, सत्यदेव सिंह, महेंद्र सिंह, गौतम पाठक, श्रवण कुमार शुक्ला, योगेन्द्र मिश्र, राकेश सिंह, प्रेम सिंह, श्रद्धा मणि, प्रियंका सिंह, गुलशन जफर, भावना मिश्रा, विमला सिंह, निरुपमा मिश्रा, विनीता सिंह, आशीष त्रिवेदी, प्रेम सिंह, बेनी प्रसाद, मोहित सिंह, राजेश सरोज, खालिद अंसारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ इंद्रजीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed