राज्य ब्यूरो/लखनऊ:यूपी के जनपद महराजगंज के सिंदुरिया थाना अंतर्गत जय प्रकाश इंटर कालेज भेड़िया में हुई चोरी का खुलासा मंगलवार को सिंदुरिया पुलिस ने कर दिया।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई सामग्री भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
भेड़िया स्थित जयप्रकाश इंटर कालेज से बीते 25 अक्टूबर को कंप्यूटर,मॉनीटर, इन्वर्टर,बैट्री,कैमरा,माऊस,एलसीडी टीवी व 26हजार रुपए नकदी चोरी हुआ था। प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर थाने मे मामला दर्ज कराया था।तभी से पुलिस चोरों का तलाश में जुटी थी।
उसी इण्टर कालेज के ही छात्रों ने की थी चोरी
मंगलवार को पुलिस ने कोठीभार थाना के तीन लोगों को संतोष गौड़ पुत्र छविलाल ग्राम मोजरी, प्रेमसागर उर्फ छोटेलाल प्रजापति पुत्र रामाधार ग्राम मोजरी व गनेश कनौजिया पुत्र प्रहलाद ग्राम विशनपूरा को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।जबकि उक्त तीनों आरोपी उस कालेज के भूतपूर्व छात्र रह चुके है। सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अंकित सिंह मुख्य आरक्षी फैज खान,दीपचंद सोनकर, अवधबिहारी, चन्द्र भूषण तिवारी, नसरुद्दीन खान व कमलेश पाल ने सिपाहियों के साथ मिलकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी कि गयी कंप्यूटर एवं अन्य सामग्री भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाले टीम को इनाम देने की घोषणा की।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिन्दूरियाँ पुलिस की टीम ने जय प्रकाश इण्टर कालेज भेड़िया में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।इस घटना का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 15000 रुपये इनाम देने की घोषणा की।