Hardoi…….बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी प्रमोद (20), कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव छुटईखेड़ा निवासी देशराज के घर में कई वर्षों से रह रहा था। वहीं के रहने वाले अंकुल (18) और नीरज (22) से उसकी दोस्ती थी। अंकुल चंडीगढ़ में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले वह गांव आया था।सोमवार रात तीनों उन्नाव के नानामऊ घाट पर गंगा स्नान करने बाइक से निकले थे। रास्ते में उन्नाव के बेहटा मुजाबर थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे बोलेरो की टक्कर से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी भेजा। जहां पर अंकुल, प्रमोद को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि नीरज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
हादसे में दो दोस्तों की मौत की सूचना से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का कहना था कि उन्हें क्या पता था कि बेटे लौट कर घर नहीं आएंगे। घर की महिलाएं रह-रहकर चीत्कारें मारकर रो पड़ती।हादसे में मौत का शिकार हुए अंकुल की मां गुड्डी ने बताया कि वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह चंडीगढ़ में मजदूरी करता था। उसी के भेजे पैसों से परिवार का भरण-पोषण होता था। रात में बेटा उसे गंगा स्नान के लिए जाने की बात कहकर गया था। कुछ घंटे बाद बेटे की मौत का समाचार मिला। वहीं प्रमोद भी दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह अपने घर कभी-कभार ही जाता था

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *