बहु आयामी समाचार सचिन सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

मानव वन्यजीव संघर्ष व सामाजिक जागरूकता पर मीडिया की भूमिका पर हुई बात जनपद लखीमपुर में स्थित सरना होटल में शुक्रवार को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष पर विभिन्न संस्थानों के मीडिया कर्मियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लखीमपुर जनपद व बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल इलाके के मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव वन्यजीव संघर्ष और सामाजिक जागरूकता के प्रबंधन में मीडिया की भूमिका को लेकर रहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हशन ने मानव मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर मीडिया कर्मियों की कवरेज व मीडिया के अहम रोल को लेकर अपने विचार प्रकट किए उन्होंने बताया कि वन्य जीव संरक्षण में वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के साथ ही मीडिया कर्मियों का भी अहम रोल रहता है अक्सर पॉज़िटिव और सही खबरें वन विभाग व ग्रामीणों के बीच तालमेल को कायम रखता है। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के मुदित गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीलीभीत, दुधवा व कतर्नियाघाट के वन्य जीवों के कॉरिडोर को विस्तार से समझाते हुए वन्य जीव संरक्षण को लेकर व मानव वन्यजीव संघर्ष को नियंत्रण में रखने को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान डीएफओ नार्थ खीरी सौरीश सहाय, कम्युनिकेशन मैनजर सोमरीत भट्टाचार्य, फील्ड सहायक मंसूर अली आदि मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *