बदायूं : गंगा तट पर 15 नवम्बर तक चलने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा के मुख्य स्नान पर आयुक्त बरेली मण्डल बरेली की संयुक्ता समद्दार ने बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज सहित आदि संबंधित अधिकारियों के साथ मेले का भ्रमण किया। समस्त वरिष्ठ अधिकारियों ने मेले का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। गंगा जी में मोटरवोट से बैठककर नवका बिहार किया। समस्त वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य स्नान घाटों की व्यवस्थाओं को परखा । आयुक्त ने कहा कि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो । स्नान घाटों पर विशेष साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं को चाक-चौबंद रहे । आईजी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए। सुरक्षात्मक पहलुओं पर विशेष नजर रहे। समस्त अधिकारियों ने सांस्कृतिक पण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा जिला राजस्व अधिकारी, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315