राम सनेही घाट बाराबंकी
रामसनेहीघाट बाराबंकी के अन्तर्गत निस्कापुर छुलिहा तिवारीपुर में गंगा बक्स सिंह पूर्व अध्यापक के यहां श्रीमद्भागवत महापुराण कथा नैमिषारण्य के आचार्य महन्त स्वामी वीरेन्द्रानन्दपुरी जी महाराज के मुखारबिंद से अमृत वर्षा 10 नवम्बर से 16 नवम्बर तक अनवरत जारी रहेगी।17 नवम्बर को पूर्णाहुति के बाद कन्या भोज होगा उसके बाद ब्रह्मभोज,भण्डारा 18 नवम्बर को दोपहर बारह बजे के बाद होगा। कथा का समय दिन में 2 बजे से 4:30 बजे तक सायं 7 बजे से 9:30 बजे तक निहित है। भक्तों को अमृत वर्षा का लाभ मिल रहा है।
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में मुख्य यजमान रामेन्द्र प्रताप सिंह सपत्नी कथा श्रवण कर रहे हैं। शिवेन्द्र प्रताप सिंह सारे कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं। आज श्रीमद्भागवत महापुराण का दूसरा दिन था। काफी संख्या में भक्त अमृत मयी कथा का रसपान कर रहे हैं।
आज दिन की कथा में रामसनेही घाट नगर पंचायत चेयरमैन पद प्रत्याशी श्रीमती लज्जा चतुर्वेदी, सुशील कुमार ने कथा ब्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया कथा प्रेमियों में इन्द्रप्रताप सिंह, सतनशुक्ला, दुष्यन्त कुमार, सुन्दर लाल त्रिवेदी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिनेश तिवारी राजेंद्र कुमार त्रिवेदी विमल सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने कथा श्रवण किया।
महाराज जी ने कहा कि यह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा मोक्षदायिनी गंगा है। भक्तों को कथा श्रवण करना चाहिए जिससे वह इस लोक में अपने परिवार सहित सुखमय जीवन ब्यतीत करेंगे, तथा बुढ़ापे में सीधे बैकुंठ मोक्ष प्राप्त होगा।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता