ब्यूरो /मध्यप्रदेश:गांव जग्गा खेड़ी के ब्रह्म भाट समाज के युवाओं द्वारा गांव में समाज को एक नई दिशा देने के लिए समिति बनाई गई जिसके अध्यक्ष मस्तराम व उपाध्यक्ष गौरी शंकर जी को चुना गया ब्रह्म भाट समाज के युवाओं ने फिर एक बार समाज को एक नई ऊर्जा प्रदान करने एवं आत्मनिर्भर समाज का लिया संकल्प।
यदि समाज में किसी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो मध्यप्रदेश में ब्रह्म भाट समाज के सभी युवा व चारभुजा युवा समिति विशेष रूप से कार्य करेगी और समाज में नशा मुक्त अभियान चलाएगी, समाज में ऐसी कई समस्या है जो अपने जो अपने पैर फैलाए हुए बैठी है समाज न शिक्षित है न ही आर्थिक रूप से विकसित है ।समाज में सबसे बड़ी समस्या दहेज उत्पीड़न की है इसे जल्द ही रोकना होगा कम पढ़े लिखे होने के कारण लोगों को यह बात समझ में नहीं आती जल्द ही समाज के युवा गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।