मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
परमार्थआवाज टीम के सभी पत्रकारों को कलम एवम डायरी भेंट कर दी गई सुभकमनाये।
बाराबंकी जनपद में परमार्थ आवाज टीम द्वारा एक बैठक संपन्न की गई।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सह संपादक ज्ञानचंद्र सक्सेना मौजूद रहे सर्वप्रथम सभी पत्रकार साथियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र का परिचय देते हुए अपना परिचय दिया व अपने अपने सुझाव व्यक्त किए।
तत्पश्चात वहां पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने कविताओं एवम शायरी के माध्यम से सभी पत्रकार बंधुओं को निडर होकर पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया।वरिष्ठ गुरुजन के रूप में पधारे श्री राजेंद्र कुमार त्रिवेदी प्रणाम हिंदुस्तान संवाददाता जी ने बताया की पत्रकारिता एक समाजसेवा है।आप सभी लोग बिना किसी झिझक व डर के निष्पक्ष पत्रकारिता करने का प्रयास करें।
इस गोष्ठी के आयोजक बाराबंकी ब्यूरो चीफ दिनेश कुमार तिवारी जी ने बताया की मीटिंग के मध्यम से एक दूसरे को परिचित होने का मौका मिला सभी लोग एक संगठन के रूप में कार्य करे एवम वर्ष के चार पर्वों पर विज्ञापन अवश्य कराएं।बतौर मुख्य अथिति सह संपादक ने सभी लोगो को निष्पक्ष एवम निर्भीक पत्रकारिता करने की बात पर बल दिया।
सभी पत्रकार साथियों के दुख सुख में खड़े रहने के सुझाव दिया।इन सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।मीटिंग हाल में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा इस तरह की मीटिंग या गोष्ठी के मध्यम से हम सभी लोगो का मनोबल बढ़ेगा और सभी लोग निर्भीक एवम निडर पत्रकारिता करने के लिए तत्पर रहेंगे।सभी लोगो ने तालियों के माध्यम से सभी का हौंसला अफजाई किया और कहा कि इस तरह की गोष्ठी का आयोजन हर दूसरे तीसरे माह में होना चाहिए जिससे हम सभी लोग एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा जुड़े रहे और फिर बाद में सभी का धन्यवाद ब्यक्त किया।इस मौके पर बाराबंकी जनपद के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।जिसमे गोष्ठी के आयोजक ब्यूरो चीफ बाराबंकी दिनेश कुमार तिवारी, क्राइम ब्यूरो मोहित कुमार रावत, रामनगर तहसील संवाददाता अंजनी अवस्थी जी, जिला विशेष संवाददाता शिवशंकर रावत, स्टेट क्राइम ब्यूरो मोहम्मद जुबेर, सिरौली गौसपुर तहसील संवाददाता सतीश कुमार शर्मा,अजय कुमार, राम सनेही घाट तहसील संवाददाता दिव्यांशु दीक्षित जी, संदीप कुमार श्रीवास्तव सूरतगंज संवाददाता सर्वेश चौहान ननकू अयोध्या मंडल क्राइम ब्यूरो आलोक श्रीवास्तव, सह संपादक ज्ञानचंद्र सक्सेना, वरिष्ठ गुरुजन श्री राजेंद्र कुमार त्रिवेदी जी आदि लोग मौजूद रहे। लेकिन दो तीन संवाददाता की तबियत खराब होने के कारण वह लोग उपस्थित नहीं हो सके जिससे अन्य संवाददाताओं को दुःख भी हुआ है सभी संवाददाताओ ने उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।