मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
राम सनेही घाट बाराबंकी
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरगंज रामसनेहीघाट बाराबंकी में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव के द्वारा किया गया उद्घाटन के समय प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मिश्र नरेंद्र कुमार मिश्र सुशील कुमार मिश्र उमेश तिवारी सुरेंद्र कौशल विनोद कुमार शुक्ल राज नारायण मिश्र दीपक कुमार सिंह अनुपम कुमार शुक्ला लक्ष्मीकांत पाठक व समस्त आचार्य बंधु व समस्त भैया बहन उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई विद्यालय के भैया बहनों आचार्य बंधुओं के अतिरिक्त समाज के लोगों ने भी मेले का आनंद लिया।
चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों में बाल मेला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला बाल मेला में खंड शिक्षा अधिकारी और चेयरमैन प्रत्याशी लज्जावती चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित किया उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बाल मेला में फीता काटकर बाल मेला का उद्घाटन किया बाल मेला का उद्घाटन करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव और चेयरमैन प्रत्याशी लज्जावती ने हर काउंटर पर पहुंचकर बच्चों से उनका नाम पूछा और उन्होंने स्टाल पर अपना क्या सामान लगा रखा है उसका रेट पूछा खंड शिक्षा अधिकारी और चेयरमैन प्रत्याशी ने बच्चों के स्टाल पर पहुंचकर सामान खरीदा और खाया भी जिससे बच्चों में बहुत ही अच्छा उत्साह रहा बच्चों के द्वारा बाल मेले में प्रतिभाग किया गया बाल मेले में अपनी-अपनी दुकानें लगाकर बच्चे बहुत खुश थे कोई बच्चा आइसक्रीम की दुकान लगाया था कोई टिक्की बताशे का लगाया था किसी ने चाऊमीन की दुकान लगा रखी थी कुछ बच्चे कैसे रहते हैं कुछ बच्चों की दुकान लगा रखी थी कुछ बच्चों ने टॉफी चॉकलेट बिस्कुट आज की दुकान लगा रखी थी फल की दुकान लगा रखी थी स्कूल के अंदर ग्राउंड में बच्चों ने अपनी दुकानें लगा रखी थी और बच्चे एक दूसरे से बता रहे थे कि आप लोग सफाई रखें आप सभी लोग दो ना और कागज सबकुछ डस्टबिन में ही डालें इधर-उधर ना फेंके!
श्रीमती लज्जा चतुर्वेदी उनके पुत्र ऋषभ चतुर्वेदी ने बाल मेले में बच्चों की दुकानों से खाने पीने का सामान खरीदा जैसे पापकान,टाफी, चाकलेट पानी बतासा आदि दुकानों से कुछ ना कुछ लेकर बच्चों को उपहार स्वरूप पैसे दिए जिससे कि बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़े।