मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
राम सनेही घाट बाराबंकी
परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि नवसृजित नगर पंचायत रामसनेही घाट के प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों को कल दिनांक 16 नवम्बर, 2022 को सतीश चन्द्र शर्मा, माननीय राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा स्वीकृत पत्र वितरित किये जायेंगे। ज्ञात हों कि शहरी बेघरों के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) संचालित है। जिसके अन्तर्गत शहरी बेघरों को पक्का आवास बनाने के लिए रूपये 2.50 लाख की सहायता तीन किश्तों में उपलब्ध करायी जाती है।
अवगत हो कि रामसनेही घाट नगर पंचायत के गठन के उपरान्त डूडा द्वारा कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए आवेदन प्राप्त किये गये थे। जिसमें 4000 से अधिक लोगों ने आवास हेतु आवेदन किया था। इन आवेदनों की जांच उपरान्त 1116 लाभार्थी पात्र पाये गये थे जिसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की गयी थी। जिसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा पिछले माह प्रदान की गयी है।
इन पात्र पाये गये 1116 पात्र लाभार्थियों को श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 जी द्वारा कल दिनांक 16.11.2022, दिन बुधवार को रामसनेही घाट के मिनी स्टेडियम (पाईका स्टेडियम) में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवास स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे।