बाराबंकी फतेहपुर राजस्व वसूली मामले में प्रशासन हुआ सख्त कई बार अधिकारियो के वसूली पर जाने के बाद भी बकाया पैसे न जमा करने पर तहसीलदार ने बकायादार को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।
विदित हो की फतेहपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पहलादपुर निवासी रघुनाथ पुत्र राम दुलारे के ऊपर करीब रुपये 540000 बकाया है बकाए को लेकर कई बार तहसील से अधिकारी वसूली पर गए किंतु रघुनाथ के द्वारा पूरा बकाया पैसा नहीं जमा किया गया।
पूरे मामले पर तहसीलदार फतेहपुर राहुल सिंह के द्वारा अवशेष धन के भुगतान न किये जाने के आधार पर रधुनाथ पुत्र राम दुलारे निवासी बहलीदपुर को राजस्व कर्मियों द्वारा बंदी बना कर 14 दिनों के लिए जिला कारागार भेजा गया।
तहसीलदार फ़तेहपुर राहुल सिंह ने बताया की जेल भेजे गए व्यक्ति का 5,40,000 रुपये बाकी है जिसको रघुनाथ जमा नहीं कर रहा था इसलिये 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है
अगर बीच में अवशेष राशि जमा कर दी जाती है तो पहले ही रिहा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट:इन्द्रजीत वर्मा