सहसवान : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में कृषि इंटर कॉलेज मुजरिया के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया ।सर्वप्रथम सरस्वती वंदना का गायन कमपोजिट विद्यालय मिश्रीपुर मुखिया की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । उसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण संविलियन विद्यालय ढकपुरा मीरापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय आनंदीपुर, कम्पोजिट विद्यालय कोल्हाई आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया । प्रतियोगिता विजेता विद्यालय टीम में कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक वर्ग में न्याय पंचायत औरंगाबाद प्रथम व न्याय पंचायत मोहम्मदपुर द्वितीय स्थान पर रहे बालिका वर्ग में न्याय पंचायत छगनपुर प्रथम स्थान व मोहम्मदपुर ऊधा द्वितीय स्थान पर रही प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में कुमारी रमा फिजा ,निशा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ में कुमारी सरस्वती प्रियांशी व किरण तीसरे स्थान पर रही 200 मीटर दौड़ में अर्श वी सरस्वती कुमारी रमा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही ।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में दिनेश रवि यादव रामभरोसे क्रीम साहब प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में योगेश सुबेअ रंजीत क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे 200 मीटर दौड़ में योगेश फैजान फैसल क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे जूनियर स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कुमारी सना रुचि पायल क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान पर रही 200 मीटर दौड़ में पायल प्रियंका प्रथम स्थान पर रही खो खो मैं खैरपुर खैराती प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय मुडसान द्वितीय स्थान पर रहे ! खेल कार्यक्रम को संपन्न कराने में पीटीआई रामप्रताप आमोद भारतीय आशीष प्रदीप यादव विनय आदि का सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव मंत्री श्री राजेंद्र कुमार गुलाटी कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह अजयपाल तोमर इकबाल अहमद व सुभाष मुखर्जी का विशेष सहयोग रहा । संजय वर्मा,नेपाल सिंह,विनीत सिंह,अनीता राजपूत, बंदना, पंकज माहेश्वरी,माहेश्वरी देवी,नीलम रेंडर,संगीता आदि महिला शिक्षिकाओं की भी भूमिका सराहनीय रही सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *