राज्य ब्यूरो/यूपी: UPSSSC PET 2022(उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- )2022 वालों के लिए नए साल से भर्तियों का रास्ता खोलेगा। इसके पहले दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते परीक्षा परिणाम देने की तैयारी है। आयोग तब तक भर्तियों के लिए नया विज्ञापन नहीं निकालेगा। उच्च स्तर पर इसको लेकर फैसला हो गया है।

इतने अभ्यर्थी भर्ती की लाइन में : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी- 2022 में वैसे तो 37.58 लाख ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में 25.12 लाख बैठे। पीईटी की वैधता अवधि एक साल के लिए होती है। पीईटी- 2021 की 8 जनवरी तक वैधता बढ़ाई गई है इसलिए जब तक वर्ष 2022 का परिणाम नहीं आ जाता है, तब तक नई भर्तियों के लिए विज्ञापन आयोग नहीं निकालेगा।

स्कैनिंग का काम शुरू: आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक पीईटी – 2022 का परिणाम देने के लिए स्कैनिंग का काम शुरू करा दिया गया है। इसे दिसंबर तक दूसरे हफ्ते तक पूरा कराने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *