चित्रकूट:जनपद चित्रकूट के मऊ तहसील के गेट पर सीएससी केंद्र द्वारा लोगों को दी जा रही है बेहतर सेवाएं और सुविधाएं।सीएससी संचालक अमित कुमार सिंह ने कहा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना एवं पात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करवाना और लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
मिलती हैं ये तमाम ऑनलाइन सुविधाएं
संचालक ने बताया कि सीएससी केंद्र द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन आदि एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,श्रम कार्ड,भवन एवं कर्मकल्याण विभाग,आधार कार्ड,किसान सम्मान निधि आवेदन आदि का आवेदन ऑनलाइन किया जाता है।एवं आवश्यक प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।साथ ही साथ सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किये जाते हैं।
क्या कहते है सीएससी संचालक
सीएससी संचालक के अनुसार सरकार की सभी सुविधाओं/योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना एवं सीएससी के माध्यम से बेहतर सुविधा देना है। किसी भी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन हेतु उचित शुल्क या सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर त्रुटिरहित कार्य करने की बात कही।
रिपोर्ट:राजमुनी संवाददाता मऊ -चित्रकूट