बाराबंकी।जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना मसौली में आयोजित थाना जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना मसौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुन कर अधीनस्थों को निस्तारण के निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में 13 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायते दर्ज कराई।
थाना मसौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और राजस्व व पुलिसकर्मियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। ग्राम बिरौली निवासी सत्तन पुत्र रामदीन, नीरज, आजाद पुत्र बैजनाथ ने भूमि के पट्टे की मांग की वही फतेहपुरवा निवासी मेवालाल पुत्र सुकई, ज्योली निवासी मनोज पुत्र सम्पत, सुरसण्डा निवासी प्रवीण कुमार मौर्य पुत्र रामचला, नयागांव निवासी सुरेशचंद पुत्र सुंदरलाल, नहामऊ निवासी कन्हैया लाल, रोशनलाल, रामलखन पुत्र फ़कीरेलाल, ठकुरिहा निवासी जयकरण पुत्र सियाराम ने पैमाइश की मांग की। बड़ागांव निवासी गुड़िया ने पेड़ बेचने के सम्बंध में, शहाबपुर निवासी तुफैल पुत्र मुन्ना ने पड़ोसी असरफ पुत्र अब्दुल कलाम व अब्दुल सत्तार पुत्र नियामत अली ने गांव के ही अब्दुल कुद्दुस पर कब्जा करने की शिकायत की। जवारीपुर भौका निवासी सोनापति पत्नी राजेश ने अमित पुत्र सुरेशचंद पर खेत पर कब्जा करने की शिकायत की। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एव पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए अधीनस्थों से शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, कस्बा प्रभारी सुधीर कुमार यादव, विपिन सिंह राठौर, माया यादव सहित लेखपाल आवेश अंसारी, राजेश तिवारी सहित समस्त राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा