समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से भेंट कर उन्हें मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जनपद इटावा के जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा पद व प्रशासनिक अधिकारों को दुरुपयोग किए जाने की शिकायत करते हुए उन्हें तत्काल निर्वाचन कार्यों से हटाये जाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उक्त अधिकारी जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी सदस्यों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित दबाव बना रहे हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। इनके रहते स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जाना सम्भव नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उ0प्र0, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, रविदास मेहरोत्रा विधायक तथा के.के. श्रीवास्तव शामिल थे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता