मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

जनपद बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत आशाओं द्वारा घर घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है एवं डेंगू व मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की नियमित रूप से जाॅच की जा रही है, बुखार से पीड़ित रोगियों को चिकित्सक की सलाह से मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है।

निरोधात्मक कार्यवाही में लार्वासाइडल का छिड़काव नगर पालिका के सहायोग से निरन्तर हो रहा है। क्षेत्रीय अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी द्वारा प्रतिदिन दैनिक भ्रमण के दौरान उपचारात्क एवं निरोधात्मक कार्यवाहियों का निरीक्षण कर आख्या प्रतिदिन प्रस्तुत कर रहें हैं। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेगू रोगी हेतु 04 बेड मच्छरदानी युक्त एवं जिला पुरूष चिकित्सालय में 24 बेड मच्छरदानी युक्त संरक्षित किये गयें हैं, इसके अतिरिक्त डेंगू मरीजोें के लिये जिला पुरूष चिकित्सालय, बाराबंकी मे 26 बेड आरक्षित किये गये हैं।

ग्रामीण स्तर पर 1161 निगरानी समिति एवं शहरी क्षेत्रो में 181 निगरानी समिति सक्रिय है, इनके द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है एवं बुखार से पीड़ित व्यक्तियों से हाल चाल लिया जा रहा है।आई0 सी0 सी0 सी0 के द्वारा भी प्रतिदिन बुखार के रोगियों से दूरभाष से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जनकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *