रामनगर बाराबंकी।विकासखंड सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा के सामुदायिक शौचालय महादेवा में वर्ष 2021 -22 में निर्माण कार्य कराया गया था। स्वच्छभारत अभियान के तहत जहां लाखों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है कि इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके परंतु ग्राम पंचायत लोधौरा के महादेवा में कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत सूरतगंज के द्वारा ₹7.29 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय में अभी भी ताला लटक रहा है । जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है ।
महादेवा निवासी दिनेश कुमार बाजपेई का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों रुपए से यहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवा दिया गया परंतु यहां ताला लगा रहता है । लाखों रुपए खर्च कर निर्मित सामुदायिक शौचालय केवल शोपीस बनकर रह गया है।दिनेश ने बताया कि सामुदायिक शौचालय में पानी की सुचारू रूप से सप्लाई नहीं है व सीटे टूटी हुई हैं ,गड्ढा भी मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया है। जिससे प्रतीत होता है कि सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है ।इस संबंध में सूरतगंज सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषि पाल सिंह से संपर्क कर जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि आज इसका हम जवाब नहीं दे सकते आपको कल बताएंगे ।ग्राम पंचायत सचिव रामेंद्र ने तो फोन उठाना ही उचित नहीं समझा ,जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि ब्लाक सूरतगंज के कर्मचारियों ,अधिकारियों की शौचालय में हुए भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इस मामले में कोई कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही फाइल को दबा देते हैं।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता