राम सनेही घाट बाराबंकी।राम सनेही घाट नगर पंचायत में स्कूली बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन जिसमें बच्चे और आचार्य जी ने मिलकर लोगों को यातायात संबंधित नियम पालन करने के लिए किया जागरूक ।
आज दिनांक 29 नवंबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट बाराबंकी के छात्रों के द्वारा यातायात संबंधित नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया दुपहिया वाहन के चालक जो बगैर हेलमेट लगाए हुए थे उन्हें गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया और छात्रों के द्वारा हेलमेट न लगाने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बच्चों ने बताया और सभी को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा चार पहिया वाहन के चालक जो बगैर सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते हुए नजर आते थे उन्हें रोक कर और गुलाब का पुष्प भेंट कर उन्हें सीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया गया ताकि सड़क पर कम से कम हादसे हो सके ।
लोगों को सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने में कोई समस्या ना हो प्रधानाचार्य जी के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया प्रधानाचार्य जी ने लोगों से कहा कि जीवन अनमोल है और हमें हर प्रकार से इसके रक्षा करनी चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मिश्र आचार्य राज नारायण मिश्र आचार्य लक्ष्मीकांत पाठक भैया उत्कर्ष तिवारी आर्यन साहू अनुराग जायसवाल मोहम्मद आसिफ अमरीश मिश्रा जतिन श्रीवास्तव नैतिक श्रीवास्तव शुभम साहू सार्थक आदि भैया मौजूद रहे।
बच्चों के द्वारा रैली निकालकर भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संकेत दिया गया बच्चों में यातायात नियम के पालन करवाने के लिए लोगों से विनम्र अनुरोध करते हुए बच्चे बहुत खुशी का अनुभव कर रहे थे और लोगों को यातायात संबंधित नियमों के प्रति बताते हुए जागरूक भी कर रहे थे।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता