राहुल राव(ब्यूरो-मध्यप्रदेश)
नीमच । ग्रामीण इलाकों में किसान जहां एक तरफ लगातार प्रकृति की मार का सामना कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नीलगाय के आतंक से परेशानी बढ़ी हुई है। नीलगायों के झुंड गेहूं, मक्का, सरसों आदि फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। रात का अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला इससे इन जंगली जानवरों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। खाने से ज्यादा इनके पैरों से फसल की बर्बादी हो रही है। ऐसी स्थिति में किसान भगवान भरोसे खेती करने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि 24 घंटे खेतों की रखवाली संभव नहीं है। इसे भगाने के लिए खेतों में पुतला खड़ा कर रहे हैं। साथ ही पटाखे भी फोड़ रहे हैं, लेकिन नीलगाय के झुंड फसल को बर्बाद करने में लगे हुए हैं।