मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई – रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 23 नवंबर 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.06 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 02-12-2022 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को0 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को0 0118 गन्ना प्रजाति एवं स्वास्थ्य को0 15023 गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच अथवा गड्ढा विधि द्वारा गन्ने की बुवाई करें और दो आँख के टुकड़े से गन्ने की बुवाई करे तथा पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें। किसान भाई अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसान भाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में को0 0118 एवं को0 15023 प्रजाति के गन्ने की बुवाई करें तथा बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु को0 0118 व को0 15023 प्रजाति का बीज अभी अवश्य सुरक्षित कर ले साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके।

महाप्रबंधक (गन्ना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image