तरून महोत्सव 2022
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि- श्रीमती अल्पना सिंह, (पत्नी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी-खीरी), अध्यक्ष – आकांक्षा समिति, कार्यक्रम अध्यक्ष- श्रीमती श्रद्धा सिंह, पी.सी.एस., उप-जिलाधिकारी, सदर एवं विषिष्ट अतिथि- श्रीमती षिखा गौतम, (पत्नी श्री आलोक गौतम, ए.आर.टी.ओ.-खीरी), सदस्य – आकांक्षा समिति के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना से हुआ। प्रबन्धक श्री चन्द्र भूषण साहनी जी ने विद्यालय की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की एवं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती शिप्रा बाजपेई जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना व उद्देश्य बताया। मुख्य अतिथि महोदया ने गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अपने उद्बोधन में श्रीमती अल्पना सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी छात्राओं में आत्मविश्वास आता है और उनकी प्रतिभाओं का विकास होता है।
विषिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा गौतम, ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभावकों को छात्राओं की रुचियों का ध्यान रखते हुए उनका उचित मार्गदर्शन करना चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष- श्रीमती श्रद्धा सिंह ने छात्राओं का मार्गदर्षन करते हुए बताया कि से कहा कि अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने जीवन लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से प्रयास करने पर आप निष्चय ही सफलता प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम को श्रीमती निरूपमा बाजपेई न0पा0अध्यक्ष लखीमपुर एवं सहप्रबन्धक स.ध.स.वि.म.बा.इ.का. विद्यालय प्रबन्ध समित अध्यक्ष श्रीमती रश्मि बाजपेई, उपाध्यक्ष डा0 राकेश माथुर, प्रबन्धक श्री चन्द्र भूषण साहनी, कोषाध्यक्ष श्री तुषार गर्ग, सदस्य श्री विमल अग्रवाल, सदस्य श्री अवधेश गुप्ता, श्रीमती नूतन गुप्ता, सी.ए. अमित गुप्ता व अभिभावकों तथा नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया।
उसके बाद प्रथम दिवस दिवस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हस्तकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता –
विद्यालय की छात्राओं द्वारा व्यर्थ पदार्थों का उपयोग कर स्वयं द्वारा निर्मित अनेक उपयोगी एवं सज्जा वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। इससे छात्राओं में मितव्ययिता का विकास होता है एवं उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती इन्दु गुप्ता जी व श्रीमती नूपुर महेन्द्रा उपस्थित रहीं। जिन्होने जूनियर वर्ग में स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की वैष्णवी मिश्रा-8B प्रथम, अंषिका भारती-8C द्वितीय व अनन्या सिंह-8C को तृतीय घोषित किया तथा सीनियर वर्ग में स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की रिया वर्मा-11E को प्रथम, पारूल वर्मा-12E द्वितीय व मेधावी दीक्षित-10B को तृतीय घोषित किया।

स्वरूप प्रदर्षन-
विभिन्न विद्यालयों की प्रतिभागी छात्राओं द्वारा देश की महान विभूतियों का रूप धर कर उनसे प्रेरणा लेने का प्रयास किया गया। इसमें नारियों के आदिकाल से आधुनिक काल तक की महान नारियों का स्वरूप रखा जिससे सभी को उनके समान बनने की भावना उत्पन्न, हो प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुश्री क्षमा टण्डन एवं श्रीमती रिचा अग्रवाल ने अपना अमूल्य समय दिया। निर्णायक मण्डल ने जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की माही सिंह-8B को प्रथम, तेजस्वी त्रिवेदी-7A द्वितीय व भ.दी. आर्यकन्या इण्टर कालेज की सौम्या तिवारी-7C को तृतीय घोषित किया।

जिम्नास्टिक-
विद्यालय की छात्राओं द्वारा शारीरिक क्षमताओं के प्रदर्षन जिम्नास्टिक की विभिन्न विधाओं द्वारा किया गया, प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुश्री हेमलता बलूनी एवं श्री प्रवीण जी ने अपना अमूल्य समय दिया। जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की कृति मिश्रा-7 को प्रथम, शाम्भवी शुक्ला-7 द्वितीय व भ.दी. आर्यकन्या इण्टर कालेज की आराध्या-6 को तृतीय घोषित किया गया।

मेंहदी प्रतियोगिता –
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मेंहदी के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। निश्चित समय सीमा में अत्यन्त सुन्दर ढंग से लगी मेंहदी ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायक श्रीमती सीमा अग्रवाल एवं श्रीमती रोली गुप्ता ने अपना समय दिया।
इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आर्यकन्या इण्टर कालेज की राषि कष्यप-8C प्रथम, स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की तरूनाक्षी-7A द्वितीय तथा भ.दी. आर्यकन्या इण्टर कालेज की ज्योति गुप्ता-8A ने तृतीय, सीनियर वर्ग में भ.दी. आर्यकन्या इण्टर कालेज की अनुभवी कष्यप-12A प्रथम, कुँवर खुषवक्तराय इण्टर कालेज की तान्या श्रीवास्तव-10H द्वितीय तथा स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की अंकिता मौया-12B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता –
इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय सहित अनेक विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं द्वारा निर्मित मनोहारी रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग में ’’देषभक्ति’’ शीर्षक तथा सीनियर वर्ग में ’’पर्यावरण संरक्षण’’ विषय पर रंगोली निर्माण किया जाना था।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती प्रीति जी व श्रीमती कविता शर्मा रहीं। जिन्होने जूनियर वर्ग में स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की अर्तिका पाण्डेय एवं समीक्षा वर्मा-8A को प्रथम, स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की अंजली रस्तोगी एवं आराध्या शुक्ला-6A द्वितीय व गाँधी बालोद्यान कन्या जू0 हाईस्कूल की अनुष्का सिंह यादव-6 एवं रीतिका रस्तोगी-7 को तृतीय घोषित किया।
सीनियर वर्ग में स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की जागृति श्रीवास्तव एवं अस्मिता वर्मा-11D प्रथम, दीपा जायसवाल एवं प्राची मिश्रा-12E द्वितीय तथा शगुन वर्मा एवं आकांक्षा-11A तृतीय रहीं।

समूह गान-
भक्ति एवं देषभक्ति गीतों पर आधारित समूह गान प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी गायन प्रतिभा को प्रदर्शित किया और सबको दिखा दिया के वे सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु कटिबद्ध हैं।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजूषा अवस्थी व श्रीमती सुनीता सिंह उपस्थित रहे।
प्रथम – स.ध.सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज
द्वितीय – कुँ. खुषवक्तराय बालिका इण्टर कालेज
तृतीय – स.ध.सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज

चित्रकला प्रतियोगिता –
जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्राओं को चित्रण हेतु प्रदान किये गये शीर्षक ’’मेरे सपनों का भारत’’ पर आधारित चित्र का निर्माण करने का कार्य दिया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की विचारशीलता एवं क्रियाशीलता सभी के लिये प्रेरणादायक रही।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती षिवांकी शुक्ला एवं श्रीमती नीलम यादव उपस्थित रहे।
सेण्ट डॉन बास्को की शानवी सिंह-8A को प्रथम व स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की अदिति वर्मा-8A को द्वितीय तथा समीक्षा वर्मा-8A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता-
सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्राओं को चित्रण हेतु प्रदान किये गये शीर्षक ’’प्रगतिशील भारत’’/’’आत्मनिर्भर भारत’’ पर आधारित चित्र का निर्माण करने का कार्य दिया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की विचारशीलता एवं क्रियाशीलता सभी के लिये प्रेरणादायक रही।
निर्णायक श्री सलीम जी एवं अरविन्द ओझा जी ने स.ध. सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की आकांक्षा वर्मा-9E को प्रथम व पॉल इण्टरनेषनल की वान्या वर्मा-11Commerce को द्वितीय तथा भ.दी. आर्यकन्या इण्टर कालेज की संजना गौतम-12C को तृतीय घोषित किया।

प्रश्न मंच –
नगर के विभिन्न कन्या विद्यालयों के मध्य आयोजित अत्यंत रूचिकर एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मे अनेक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रष्नमंच प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शालिनी सचान जी एवं डा0 योगेन्द्र प्रताप सिंह ने सहयोग प्रदान किया। इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत हैं-
प्रथम – कल्पना चावला टीम (स.ध.सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज)
द्वितीय – एनी बेसेन्ट टीम (ज्ञान स्थली सी.से.स्कूल बेहजम, लखीमपुर)
तृतीय – किरण बेदी (कुँ. खुषवक्तराय बालिका इण्टर कालेज)

केष सज्जा प्रतियोगिता –
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने केश विन्यास की विविध विधियों के माध्यम से अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। निश्चित समय सीमा में अत्यन्त सुन्दर ढंग से की गयी केश सज्जा की सभी ने प्रशंसा की। निर्णायक श्रीमती दीप्ति गुप्ता जी एवं श्रीमती सोनी गुप्ता जी जी ने अपना समय दिया।
सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में स.ध.सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज की दिया गुप्ता-12E को प्रथम, शुभी शुक्ला-9A को द्वितीय तथा नीलाक्षी वर्मा-11C ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *