जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं फर्स्ट टाइम वोटरों से की मुलाकात।

रोहित सेठ

          वाराणसी 21 मई:-   ज्यों ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। त्यों त्यों जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह चौगुना हो गया है। सभी जनप्रतिनिधियों ने बाकायदा फर्स्ट टाइम वोटरों की सूची बनाकर उनसे भेंट मुलाकात की और उन्हें 2014 के पहले की भ्रष्टाचार में डुबी कांग्रेस सरकार और 2014 के बाद की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार के बारे में विस्तार से बताया।
        इस क्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने वार्ड लल्लापुरा खुर्द अंतर्गत मतदान केंद्र क्वींस इंटर कालेज व राजकीय बालिका विद्यालय के लाभार्थियों एवं फर्स्ट टाइम वोटरों से सम्पर्क किया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
    इस क्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने रोहनिया विधानसभा के रामेश्वर मंडल अन्तर्गत लहिया, कपरफोरवा भतसार बाजार में घर घर जाकर मतदाताओं से एवं बाजारों में व्यवसायियों से भेंट मुलाकात की, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
 इस दौरान शिव तपस्या पासवान, विपिन पाण्डेय गौरव राठी, रामेश्वर मंडल अध्यक्ष रोहनिया, उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय, मण्डल मंत्री आलोक पाण्डेय संयोजक प्रदीप पाण्डेय नोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।
   इस क्रम में शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने मैदागिन, बुलानाला, गोलघर, कालभैरव, नारियल बाजार, विश्वेशरगंज, कंपनीगार्डेन आदि क्षेत्रों में मतदाताओं एवं व्यवसायियों से भेंट मुलाकात की, केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकॉर्ड मतों जीताने की अपील की।
       इस क्रम में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने करौदी और नेवादा वार्ड के आदित्यनगर, चन्दन नगर, राजीव नगर आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर मतदाताओं से मिले एवं मोदी जी के लिए मत व समर्थन माँगा, साथ ही कैट विधानसभा के परिवारों के बीच जा कर महिलाओं से मोदी ज़ी की सभा में जाने लिए अपील की।
         इस  दौरान मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, अमित राय अभिनेश सिंह अभिनव पाण्डेय, रवि जायसवाल, विक्रम विज, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
      इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मण्डल के शक्ति केन्द्र जलाली पट्टी के बूथ संख्या 263 व 264 पर व शक्ति केन्द्र पहाड़ी के बूथ संख्या 192 व 193 बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थी एवं मतदाताओं से मिले तथा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक सौंपा।
      इस अवसर पर  ककरमत्ता वार्ड के पार्षद बेबी कुमारी, सुरेश सिंह पहाड़ी, गोबिन्द दास गुप्ता, कमलेश पाल, रामचंद्र पाल, दिप सिंह, सतीश प्रजापति, उमेश पटेल, उमेश प्रजापति, रोहित प्रधान, अनिल सिंह, विजय बिन्द, मंगल राजभर, मनोज कुमार, चंद्रेश सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *