मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
रामनगर बाराबंकी।तहसील अंतर्गत बुढ़वल रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 1 साल पहले विधानसभा चुनाव कराया गया उसी दौरान राजनाथ सिंह चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए रामनगर आये थे जिस दिन वो आये थे उसी सुबह इस सड़क का काम शुरू कराया गया और आनन फानन उसी दिन दोपहर लगभग 2 बजे मात्र 200 मीटर की सड़क बनाकर अधिकारी भाग खड़े हुए।
सड़क से सटे हुए लोगों ने जब संबंधित अधिकारियों से पूंछा तो अधिकारियों ने आर सी सी बनाने की बात कही और आज तक यहाँ की जनता इसी इंतज़ार में है कि कब अधिकारी इस सड़क का आर सी सी निर्माण कराएंगे।
तहसील रामनगर से बुढ़वल रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क वो भी भ्रष्टाचार से लिप्त दिखाई दिया। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर व ग्रामीणों का आना जाना होता है और पाटिल ग्रुप की शिलापट कंपनी से आने जाने वाली सैकडों ट्रक निकलती है जिससे सड़क में 2 से 3 फ़ीट के बड़े बड़े गड्ढे बन गए है जिसकी वजह से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन संबंधित अधिकारी ये सब जानते हुए भी कान में तेल डाल बैठे है।