उत्तर प्रदेश / बरेली : बरेली में बदायूं रोड के लाल फाटक पर बन रहा फ्लाईओवर लगभग 7 सालों में बन कर तैयार हुआ । अब उस फ्लाईओवर को आम जन के लिए खोल दिया गया है । फ्लाईओवर पर एक तरफ से वाहनों का आवागमन जारी हो गया है । जिससे बदायूं, बरेली, आगरा, मथुरा, एटा, इटावा, मैनपुरी की राह आसान हो गई है । लाल फाटक पर दो क्रॉसिंग होने के कारण लंबा जाम लगता था ।यहां राहगीरों को घंटों जाम में फंसना पड़ता था । स्कूली छात्र छात्राएं भी समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाते थे ।
जिससे उन्हें भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता था । जिस से अब लोगों को जाम या फाटक बंद की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और हर कोई समय पर अपने घर व दफ्तर आसानी से पहुंच सकेगा । ज्ञात हो कि ये फ्लाईओवर कई साल से निर्माणाधीन स्तिथि में था जिस से जनता को बहुत ज़्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा था । इस पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315