पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
सहसवान(बदायूं)कोतवाली प्रांगण मे रविवार को पुलिस क्षेत्राधियारी चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया। कोतवाली में इकट्ठा होकर पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में अपनी प्राणों की आहूति देने वाले सभी शहीदों को नमन किया गया।
पुलिस क्षेत्राधियारी चन्द्र्पाल सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आजादी हमें बड़े संघर्ष के बाद मिली है। तमाम सुरक्षा जवान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों को बलिदान कर देश को आजाद कराया है। यह आजादी हमारे शहीदों की ओर से दिया गया एक उपहार है जिसे हमेशा संजाये रखना हमारा कर्तव्य है। साथ ही हमे देश की आजादी के लिए अपनी शहादत देने वाले बलिदानियों को हमेशा याद रखना है। उन्हें याद रखने के लिए ही शहीद दिवस मनाया जाता है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने कहा कि देश की आजादी के लिए न जाने कितनों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है। हमें शहीदों से प्रेरणा लेनी है। हर कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा ही हमरा लक्ष्य होना चाहिए। देश की सुरक्षा का दायित्व हम पर है और पूरी ईमानदारी व तन्मयता के साथ निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि कितना भी कठिन मार्ग क्यों न हो, राह में कितनी भी चुनौतियां हो लेकिन एक जवान का कर्तव्य बिना बिचलित हुए उस पथ पर चलकर सफल होना ही मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में हमें अपने प्राणों की बाजी भी लगानी पड़े तो भी हमें कभी पीछे नहीं हटना है। शहीदों से हमें यही प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर एसएसआई जगवीर सिंह,एसआई राजेश कुमार,प्रमोद कुमार,मुकेश कुमार , सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे । बता दें सबसे पहला शहीद दिवस जिसे सर्वोदय दिवस भी कहते हैं, 30 जनवरी को पूरे भारत में मनाया जाता है, जबकि दूसरा शहीद दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है. दोनों की अलग-अलग वजहें हैं, लेकिन 30 जनवरी वाले शहीद दिवस को महात्मा गांधी के साथ-साथ उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी मनाया जाता है, जो देश की आजादी के लिए लड़े और अपने प्राणों की बलि दे दी।
बदायूं जिले से आलोक मालपाणी की रिपोर्ट