रामायणी फूड प्लाजा का मंत्री सतीश शर्मा व मंत्री दयाशंकर सिंह ने काटा फीता
यात्रियों को मिले शुद्ध आहार, ऐसे प्रतिष्ठानों की है आवश्यकता : मंत्री दयाशंकर सिंह
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
अहमदपुर, बाराबंकी
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के अयोध्या – लखनऊ हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा के निकट स्थित नवसृजित रामायणी फूड प्लाजा का उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवम् रसद मंत्री सतीश शर्मा व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठान के मुख्य प्रबंधक संजय श्रीवास्तव व उपप्रबंधक अमरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथियों का फूल – माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पवन नगरी अयोध्या के प्रवेश द्वार पर रामायणी फूड प्लाजा लोगों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध कराने की जो प्रतिब्धता की है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। वहीं परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह ने वहां के वातावरण व प्रतिष्ठान की व्यवस्थाएं देखकर काफी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा प्रदेश में यात्रियों को बेहतर एवम् शुद्ध व्यंजन उपलब्ध कराने हेतु रामायणी जैसे प्रतिष्ठानों की आवश्यकता है। उन्होंने यहां पर परिवहन विभाग की बसों को भी ठहरने के लिए आश्वासन दिया ताकि सफर कर रहे यात्रियों को शुद्धता से परिपूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर रोटी कपड़ा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश आनंद, मुदगल, अनुज विंदलश, चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव, चेयरमैन जगदीश गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी, लकी सिंह,अरविंद मौर्य, व्यापार मंडल के गौरव, राजेश, प्रशांत श्रीवास्तव, पत्रकार अनिल कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता/ पत्रकार आशीष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।