भारत जोड़ो यात्रा का असर मध्यप्रदेश में बनेगा कांग्रेस सरकार सुरेश धनगर
किसान कांग्रेस नीमच जिला अध्यक्ष सुरेश धनगर ने बताया कि मध्यप्रदेश कि पावन धरा पर भारत जोड़ो यात्रा के आगमन से लेकर विरो की धरती रंगिला राजस्थान में प्रवेश तक जो किसान मजदूर महिला ओर युवाओं में जो जोश देखने को मिला। जो शायद आज तक देखने को नहीं मिला।
श्री राहुल गांधी जी का जो पेदल भारत जोड़ो यात्रा जो हर व्यक्ति को यह जानने को उत्सुक कर रही है कि आखिर पुर्व प्रधानमंत्री का बेटा आज देश में नफ़रत मिटाने निकल पड़ा है वो भी पेदल । आज देश में किसान मजदूर ओर अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति कि आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। इस यात्रा में हर जाति धर्म के लोग शामिल होकर राहुल गांधी जी को अपनी बात बता रहे हैं । निश्चित ही इस यात्रा का असर देश और प्रदेश में देखने को मिलेगा।
कांग्रेस नेता सुरेश धनगर ने बताया कि जब हम उज्जैन से सुशनेर तक यात्रा में शामिल हुए। तो देखा कि लाखों की संख्या में किसान मजदूर ओर महिलाएं अपने निजी खर्चे से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर जो जोश देखने को मिल रहा है निश्चित ही यह जोश भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश से उखाड़ फेंकेगा।
यात्रा के दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जी गुर्जर के नेतृत्व में खाट पंचायत में शामिल होकर लाखों की संख्या में किसानो ने भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया। जब प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जी गुर्जर ने नेतृत्व में श्री राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई तो किसान नेता श्री धनगर ने बताया कि नीमच पोस्ता दाना की बंद पड़ी मंडी ओर लहसुन का केंद्र सरकार ने आयात से किसानों को लागत मुल्य नहीं मिल रहा है । नीमच मंदसौर क्षेत्र में किसान लहसुन की खेती करता है । लेकिन आज के समय लहसुन का लागत मुल्य भी नहीं मिल रहा है ।
श्री धनगर ने बताया कि उज्जैन आगर मालवा तक यात्रा के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ओर कमलनाथ जी से मुलाकात कर मनासा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। ओर नीमच नारकोटिक्स विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के वायरल विडियो की जानकारी दी।कि किस प्रकार से किसानों को झुठे मुकदमे बना कर किसानों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है।