उत्तर प्रदेश/बदायूँ : जिला अधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मु0 रुहैल आजम, जिला दिव्यांगजन अधिकारी संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ उनके विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित की। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 14 दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की समस्त तैयारियों को तेजी से पूर्ण किया जाए। संबंधित को दायित्व समय से सौंप दें। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक अच्छे ढंग से कराया जाए।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त प्रकार की पेंशन पात्र लाभार्थियों के खाते में ही जाए इसमें विशेष ध्यान रखें कि किसी पेंशन का लाभ किसी अपात्र को ना मिलने पाए। समय-समय पर इसका सत्यापन होता रहे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित ना रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि छात्रावासों में समस्त प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे अधिकारी नियमित रूप से इसका निरीक्षण करते रहे। पूर्व दशम एवं दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ सभी पात्रों को अवश्य दिया जाए कोई भी बच्चा छूटने ना पाए। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बीएसए को निर्देश दिए हैं कि कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पात्र छात्राओं को लाभ दिए जाने के उद्देश्य विद्यालय में आयोजित तीसरे घंटे में छात्राओं से जानकारी लेकर उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन कराएं। सभी संबंधित अधिकारी इसका समय से सत्यापन करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत प्राप्त कार्यों को समय से बेहतर ढंग से कराई जाए। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचाएं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315