उत्तर प्रदेश/बदायूँः बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों की शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं आदि समस्याएं एवं सुझाओं को सुना और सम्बंधित विभागों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होने निर्देश दिए कि कार्यालयों में सैनिकों को आने पर पूर्ण सम्मान दिया जाए। सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि अस्पतालों में उनके तथा उनके परिवार के लिए विशेष से व्यवस्था कराई जाएगी। डीएम ने बैठक में समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अपील की कि स्वच्छता, शिक्षा आदि सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करें। सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जो भी बैठक में समस्याएं प्राप्त तथा सुनी है उनका निस्तारण प्राथमिकता पर कराकर अगली बैठक में स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

बैठक में 08 भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक पत्नियों से प्रार्थना.पत्र प्राप्त हुए जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को भेजने के निर्देश दिये गये। डीएम ने शस्त्र कार्यालय से लिपिक को बुलाकर शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण/जारी करने हेतु जानकारी प्राप्त कर निर्देश जारी किये। भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिक की पत्नियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सुभकामना व्यक्त की एवं इस अवसर पर दान देने हेतु बढ-चढ कर भाग लेने की अपेक्षा की। पूर्व सूबेदार राम सिंह यादव ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में रू0 5100/-का दान दिया जिसके लिए जिलाधिकारी ने इनकी प्रशंसा की। सैनिक बन्धु बैठक में जनपद के 45 भूतपूर्व सैनिक/सैनिक विधवाएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर पूरनमल (अ0प्रा0), पूर्व सूबेदार जदुनाथ सिंह, कनिष्ठ सहायक राम अवध सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला तथा सैनिक कार्यालय का अन्य मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *