उत्तर प्रदेश/बदायूं : बदायूं से फर्रुखाबाद जाने वाले मार्ग पर स्थित जे एस कॉलेज उनौला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे मिशन शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण के छठे दिन छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मिशन शक्ति चतुर्थ चरण की प्रभारी तथा इतिहास की प्रवक्ता कु रुचि द्विवेदी ने आत्म रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शारीरिक एवम मानसिक रुप से आत्म निर्भर बनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेविकाओं का आह्वान किया। प्रशिक्षक कुमारी प्रिया ने ताइक्वांडो के विभिन्न दांव पेंच सिखाई।
कॉलेज की शिक्षिका डॉ निधि रस्तोगी, डॉ पूर्णिमा गौर एवम डॉ इरम खान ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर 150 से अधिक छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक विकास यादव ने सभी में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आत्म रक्षा की कला में पारंगत होने के बाद छात्राओं के अंदर साहस और पराक्रम का भाव जागृत होगा। एनएसएस के विश्वविद्यालय परिक्षेत्र समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह एवम नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया है। इस अवसर पर डॉ सूर्यांश रस्तोगी, डॉ छविराम, डॉ ललित कुमार, रवेन्द्र पाल सिंह यादव,अभिलाषा यादव, चेतना शंखधार आदि मौजूद थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315