रिपोर्ट राहुल राव
मध्य प्रदेश ब्यूरो
अवैध कालोनिया होगी वैध सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से की घोषणा क्या है मुख्य घोषणा ?सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी 413 शहरों मेंअवैध कॉलोनियों को किया जाएगा वेध इसमें नाम मात्र का देना होगा शुल्क। वही सीएम ने कहा मंदसौर पशुपतिनाथ में बनेगा कॉरिडोर, डिफाल्टर किसानों को मिलेगा सोसाइटी में नगद खाद, मंदसौर गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भाग लेते हुए कहा नगर निगमों की संपूर्ण रुप से विकास कार्यों में रूपरेखा बनाई जाएगी ।
इसी माह में नगरी निकाय के जनप्रतिनिधियों को जल्दी बुलाया जाएगा उनके साथ बैठकर शहरों के विकास कार्यों के लिए चर्चा की जाएगी और हम रणनीति बनाई जाएगी और सीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया की सरकार भोपाल से नहीं जो पाल से चलेगी अहम बात यह भी की है पहले जैसा समय अब नहीं रहा है पीने के पानी की बहुत समस्या होती थी काफी हद तक पीने के पानी की समस्या कम हुई है जल के लिए कभी दिक्कत ना आए इसके लिए सरकार लाखों करोड़ों खर्च करने वाली है सीएम ने मंदसौर गौरव दिवस समारोह मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र के 400 करोड़ रुपए राशि का वितरण 1925 करोड़ रुपयों की लागत के 50,000 आवास मकानों का ग्रह प्रवेश और 1963 करोड़ रुपए की लागत से 51 हजार नए आवासों के आवास मकान भूमि पूजन भी करवाया , और मंदसौर को 8 दिसंबर गौरव दिवस के रूप में चुना है जल्द शिवना नदी का भी जीर्णोद्धार होने वाला यह है ।