बदायूं : फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित जे एस कॉलेज उनौला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय मिशन शक्ति आत्म रक्षा प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। अन्तिम दिन छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षक कुमारी प्रिया ने ताइक्वांडो के विभिन्न दांव पेंच सिखाई। कॉलेज के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया । विकास यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा समाप्त होने के बाद कालेज की समस्त छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा । आयोजक एवम इतिहास की प्रवक्ता कुमारी रुचि द्विवेदी, डॉ पूर्णिमा गौर एवम डॉ इरम खान ने विशेष सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर 150 से अधिक छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । कॉलेज के प्रबंधक नरेन्द्र यादव ने सभी में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आत्म रक्षा की कला में पारंगत होने के बाद छात्राएं और सामाजिक और अराजक तत्वों से पूर्णतया सुरक्षित रहेंगी तथा समाज और देश की सेवा में के लिए आगे कदम बढ़ाने के लिए उत्साहित रहेंगी ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315