भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एम अनुसंधान ऑर्गेनाइजेशन जिसका स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष के माह 30 दिसंबर को मनाया जाता है जिसमें इस वर्ष भी एक विशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत संपूर्ण भारत बहुआयामी समाचार के तहत प्रतियोगिता में लेखकों ,पत्रकारों बंधुओं, शिक्षकों, अधिवक्ताओं ,विचारोंको समाज सुधारको, दार्शनिकों को सूचित कराना है कि संस्था के द्वारा “बहुआयामवाद” पर लेख के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि संस्था की विचारधारा बहुआयामी है जिसकी प्रतियोगिता ऑनलाइन, ऑफलाइन, सॉफ्टकॉपी, हार्ड कॉपी वर्जन के माध्यम से 30 दिसंबर 2022 तक संस्था के अधिकारी ईमेल society.up26@gmail.com
पर समय रहते ऑनलाइन माध्यम से भेजना होगा है या अन्य संस्था की वेबसाइट www.multidpublication.in या अधिकारिक नंबर के व्हाट्सएप पर भेजा जा सकता है।

प्रतियोगिता विशेष

🔵संस्था के द्वारा विश्व स्तरीय सम्मान।

🔵उच्च कोटि के लेखक बेस्ट अवार्ड प्रमाण पत्र सम्मान।

🔵संस्था की ओर से ₹1000 की नगद या चेक धनराशि।

🔵तीन माह पत्रकारिता निशुल्क डिसर्टेशन प्रमाण पत्र।

🔵वैल्यू ऐडेड प्रमाण पत्र सम्पूर्ण भारत मान्य।

प्रतियोगिता आवश्यक दिशा निर्देश।

👉लेख बहुआयामीवाद
बहुआयामी विचारधारा पर ही होगा

👉लेख कम से कम 100 शब्दों अधिक से अधिक 5000 शब्दों तक ही हो सकेगा।

👉लेख मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से हिंदी कृति देव में ही टाइप या लिखा हुआ किया जा सकेगा।

👉चिन्हित लेख को किसी भी समाचार पत्र एजेंसी में प्रकाशन कराया जा सकेगा

👉लेख चुनने के बाद लेखक कॉपीराइट की दावेदारी पेश नहीं कर सकेगा।

👉लेख की विचारधारा पर्याप्त ना होने पर अस्वीकार कर दिया जाएगा

👉लेख का खुला चुनाव संस्था के उच्च शिक्षित दार्शनिको के द्वारा किया जाएगा।

योग्यता:

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण

प्रतियोगिता का प्रेस विज्ञप्ति यहाँ से देखे👇

उक्त प्रतियोगिता संपूर्ण भारत सहायक ब्यूरो प्रमुख श्रीमान धर्मेंद्र कुमार कसौधन जी के नेतृत्व में की जा रही अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

संपर्क सूत्र-8858337755

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed