आवश्यक सूचना
विषय:
सेल्फी विद तरंगा आजादी का अमृत महोत्सव परिणाम घोषणा व प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में
भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवम अनुसंधान ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से 10 अगस्त से 18 अगस्त के दौरान सन 2022 कराई गई सेल्फी विद तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 अगस्त को प्रकाशित परिणाम जिसमें 20 साथियों को रैंक के अनुसार सेल्फी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के अनुसार परिणाम घोषित किया गया था जिसका प्रमाण पत्र इंडियाज बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट तथा ग्रेट लव विद इंडिया India’s best social activist and great love with India
के नाम तौर पर बहुआयामी संस्था अपनी स्थापना दिवस 30 दिसंबर 2022 को सभी साथियों के ऑनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का काम कर रही है।
सतीश संस्था 2000 23 जनवरी के प्रथम सप्ताह के भीतर 1 वर्ष में समाज हित में किए गए कार्यों की सूची को प्रकाशित करेगी
संस्था से जुड़े हुए समस्त साथियों से निवेदन किया जाता है कि प्राप्त प्रमाण पत्र यह संस्था के आवश्यक दस्तावेजों को मात्र 24 घंटे के लिए 30 दिसंबर को अपनी समस्त सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डीपी या रील लगाने का कष्ट करें 365 दिन में से 1 दिन संस्था व देश को समर्पित।
आखिर देश में लोकतंत्र का भार हम सब युवाओं के कंधे पर है हम आप नहीं तो कौन ?
सिर्फ स्वार्थी इंसान जिंदगी में खुशी और ईश्वर को तलाश नहीं कर सकता।*आवश्यक सूचना*