राष्ट्रीय ब्यूरो-

यूपी:उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई जिलों में कक्षा आठ तक के स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। लखनऊ में गुरुवार से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक खोले जा सकेंगे, जबकि अलीगढ़ में अब सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे।

लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगे। 31 दिसंबर तक यह आदेश लागू रहेगा। यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइएससी और दूसरे निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। कहीं पर भी आदेश का किसी भी दशा में उल्लंघन होता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर हुआ शासनादेश जारी

पीलीभीत

जौनपुर

अयोध्या

बस्ती

रामपुर

संतकबीरनगर

सिद्धार्थनगर

बरेली

रायबरेली

सम्भल

अम्बेडकर नगर

सुल्तानपुर

श्रावस्ती

शामली

फतेहपुर

अमेठी

हरदोई

उन्नाव

हाथरस

कानपुर नगर

लखनऊ

हापुड़

अमरोहा

कानपुर देहात

मऊ

बदायूँ

गौतमबुद्ध नगर

चित्रकूट

वाराणसी

बुलंदशहर

आजमगढ़

सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *