मास रेपिस्ट को फांसी दो।
रोहित सेठ
आज दिनांक 5 मई को
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशानुसार आज वाराणसी जिले की महिला कमेटी द्वारा महिला कांग्रेस की जिला एवं महानगर अध्यक्ष अनुराधा यादव एवं पूनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में हाल ही में मास केवल पर महिलाओं के साथ दुराचार करने, महिलाओं के साथ हिंसा करने और उनका वीडियो बनाने वाले कर्नाटक के जघन्य अपराधी तथा कर्नाटक में भाजपा एवं जेडीएस गठबंधन तले लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी के कचहरी स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पर धरना प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव ने कहा कि - यह कितने शर्म की बात है कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ा है। महिलाओं के साथ हिंसा और यौन जनित अपराधों की लगातार बढ़ती स्थिति से साफ दिखता है कि भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा में बिल्कुल फेल हो चुकी है । सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि जिस प्रज्वल रामन्ना के बारे में खुद भाजपा के विधायक ने गृह मंत्री से शिकायत की थी, उसके बावजूद भी उसे टिकट दिया गया । इतना ही नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री एक बलात्कारी को विजय दिलाने के लिए खुली रैली में वोट मांग रहे हैं । शायद ही हिंदुस्तान के इतिहास में इस तरह की स्थिति कभी पैदा हुई हो । उन्होंने मांग किया कि इस पैशाचिक दुष्कृत्य की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए, ताकि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले । आज के इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महिला कांग्रेस कमेटी की अनुराधा यादव जी द्वारा किया गया । धरना प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा, रेनू चौधरी, पुष्पा जी, शाहिस्ता जी, तारा जी, आरती सारोज जी,यशमीन जी, मनोरमा जी, कुमकुम,मनसा,सविता, सहित ढेरों महिला साथी मौजूद रही ।