रिपोर्ट:राहुल राव(मध्यप्रदेश)
विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री भार्गव एवं वित्त मंत्री श्री देवडा का माना आभार
मंदसौर। विधानसभा क्षेत्र मंदसौर की पांच प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र की 13 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए द्वितीय अनुपूरक में 16 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकगण महत्वपूर्ण सड़कों के डामरीकरण की बात तथा मांग कर रहे थे, उनकी बात और मांग अति आवश्यक थी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राथमिकता के आधार पर 15 करोड़ रुपये तक की सडकों के निर्माण किए जाने की अनुशंसा विधायकों से चाही थी
इसी संदर्भ में मध्यप्रदेश की विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक में सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वरिष्ठ विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्राम करना खेड़ी से आकोदाडा 3 किलोमीटर राशि 3 करोड़ 50 लाख, ग्राम चांगली से सीतामऊ रोड डेढ़ किलोमीटर राशि 1 करोड़ 80 लाख, ग्राम रामनगर से चौसला डेढ़ किलोमीटर राशि 1 करोड़ 80 लाख, ग्राम अमलावद से टोलखेड़ी तक 4 किलोमीटर राशि 5 करोड़ तथा बेहपुर से भंडारिया 3 किलोमीटर राशि 3 करोड़ 75 लाख रुपए की बजट में स्वीकृति प्राप्त हुई है।
विधायक श्री सिसौदिया ने बजट में प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव तथा वित्त मंत्री श्री देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।