बिसौली/बदायूं : बिल्सी रोड स्थित एक दूध के प्लांट से अमोनिया गैस के रिसाव से कई बीघा आलू व शिमला मिर्च की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वो तो गनीमत रही कि रिसाव देर रात हुआ वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। बिल्सी रोड स्थित गंगा डेयरी प्लांट से बीती रात काफी देर तक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। रिसाव के चलते पास के खेतों में आलू व शिमला मिर्च की फसलें झुलस गईं। किसान दिनेश पुत्र शिवलाल व रामनाथ पुत्र थम्मन ने एसडीएम ज्योति शर्मा को शिकायती पत्र सौंपकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। इधर लोगों का कहना है कि यदि रिसाव दिन में होता तो बड़े हादसे इंकार नहीं किया जा सकता था।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)