बिसौली/बदायूं : मंडी समिति परिसर के व्यापारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंडी सचिव को आठ सूत्रीय एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नीलामी चबूतरा, टीन शेड व गोदाम सहित बी क्लास की दुकानों के निर्माण कराने की मांग प्रमुख है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी समिति के निर्माण के बाद से यहां चबूतरा, टीन शेड, गोदाम व बी क्लास की दुकानों निर्माण कार्य नहीं हुआ है। वहीं मंडी की चाहरदीवारी टूटी है जिससे चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में केपी मौर्य, अमित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, संजीव गुप्ता, संकल्प दीप, परमानंद, हरिभगवान, राकेश, सचिन, अमन, राहुल यादव आदि व्यापारी प्रमुख थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)