सहसवान/बदायूं : दिन शुक्रवार को सुनेहरी लाल पुत्र बनवारी लाल निवासी मौहल्ला अकबराबाद द्वारा कोतवाली सहसवान को सूचना दी गई थी कि उसके पुत्र अनमोल ने अपने मोबाइल से अपनी पत्नी कविता के मोबाइल पर सूचना दी कि मुझे चार पहिया गाडी मे खींच कर अज्ञात लोग ले जा रहे है । जिसकी तहरीर पर थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 621/2022 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सर्विलान्स के माध्यम से जानकारी हुई कि अपहर्त अनमोल के अपहरण के पश्चात अपहर्त के मोबाइल से सिम को निकाल कर मोबाइल में एक नया सिम डाला गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ ओपी सिंह के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी सहसवान सीपी सिंह के नेतृत्व में रविवार को सर्विलान्स टीम के सहयोग से अपहर्त अनमोल को सकुशल बरामद किया ।

पुलिस पूछताछ के दौरान अपहर्त अनमोल ने बताया कि मेरे ऊपर कर्ज हो गया था जिसको अदा करने के लिए मैं नौकरी करने बाहर जा रहा था। घर वाले जाने नही दे रहे थे इसलिए में नाटक रचकर दिल्ली नौकरी करने गया था। सर्विलांस सैल टीम के द्वारा अपहर्त अनमोल को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया । अपहर्त द्वारा झूठी सूचना दिये जाने के सम्बन्ध मे अलग से विधिक कार्यवाही की जायेगी । थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि झूठी सूचना देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *